Subject: Hindi, asked on 5/3/18

Subject: Hindi, asked on 5/10/17

Do anyone know about this story?

(iv) भगवान ने अपने भक्त नारद का अहंकार दूर किया। एक बार नारद ने 'कामदेव' को जीत लिया था और विष्णु से जाकर सारी बात बता दी। अतः भगवान विष्णु ने उनका अहंकार नष्ट करने के लिए माया नगरी में एक सुन्दर राजकन्या बना दी। उसका वरण करने के लिए नारदजी ने भगवान से उनका रूप माँगा। भगवान ने उन्हें बन्दर का रूप दे दिया और राजकुमारी को स्वयं ब्याह कर के ले गये। जब नारदजी को अपनी असलियत मालूम पड़ी तो उन्होंने भगवान को शाप दे दिया। तभी भगवान ने अपना माया समेट ली औऱ नारद को अपने कृत्य पर बड़ा क्षोभ हुआ।
​भगवान कृष्ण के सखा उद्धव को अपने ज्ञान पर अहंकार था तो श्रीकृष्ण ने उन्हें वृन्दावन गोपियों के पास भेज दिया। वहाँ वे अपने ज्ञान को बता भी नहीं पाये और उनका ज्ञान गोपियों की भक्ति के सामने धरा का धरा रह गया।

Subject: Hindi, asked on 8/9/17

Subject: Hindi, asked on 21/5/17

Subject: Hindi, asked on 19/5/17

Subject: Hindi, asked on 1/5/17

What are you looking for?