Subject: Hindi, asked on 5/5/18

please answer the 1st question
 
1- कहानी में आए मुहावरे ढूँढकर वाक्यों में प्रयोग कीजिए।
राज और रोहित सदैव कक्षा में धमा चौकड़ी मचाते रहते, सभी की नाक में दम कर रखा था। एक दिन अध्यापक ने समझाया कि जिन्दगी में आगे बढ़ने के लिए डींगे मारना या कान भरने से काम चलने वाला नहीं, तुम लोगों को जी तोड़ मेहनत करनी पड़ेगी। राज ने अध्यापक की बात गाँठ बाँध ली। 
 
राज समझता था कि जीवन में बदलाव लाना लोहे के चने चबाना के समान है परन्तु उसने कमर कस ली कि वह इस कसौटी पर खरा उतरने की कोशिश करेगा, उसने रोहित को भी समझाया परन्तु वह उसकी हर बात को काटना व उसकी इज्जत मिटटी में मिलाने की बात सोचता। इधर अध्यापक भी हार मानने वालों में से नहीं थे, उन्होंने रोहित को आड़े हाथों लिया और बहुत समझाया। अंत में रोहित को अपनी गलती का अहसास हुआ जिसे देखकर अध्यापक ने दोनों की पीठ थपथपाई और आशीर्वाद दिया।

Subject: Hindi, asked on 4/3/18

Subject: Hindi, asked on 4/3/18

What are you looking for?