aaj ke gaoon me aur pehle ke gaoon me kya antarr hai

Hi Shefi,
 
आज के गाँव में और पहले के गाँवों में बहुत अन्तर हैं, वे इस प्रकार है-
(1) पहले के गाँवों में बिजली-पानी की व्यवस्था नहीं थी जो आज के गाँवों में है।
(2) पहले के गाँवों में स्कूल व अस्पताल नहीं होते थे जो आज के गाँवों में उपलब्ध है।
(3) पहले के गाँवों में पक्के मकान नहीं होते थे जो आज के गाँवों में है।
(4) पहले लोगों में अंधविश्वास का बड़ा बोल-बाला था परन्तु शिक्षा के प्रसार के कारण वह अब बहुत कम देखने को मिलता है।
(4) पहले के गाँव शहरी-जीवन से कटे रहते थे परन्तु आज के गाँवों में स्वंय शहरों सा जीवन है।
 
मैं आशा करती हूँ की आपको आपके प्रश्न का उत्तर मिल गया होगा।
 
ढेरों शुभकामनाएँ !

  • 0
What are you looking for?