Answer the 5 question into 100-120

उत्तर :- 

सूखा 
​​​​​​
आज के समय में आपदाओं का होना बहुत बड़ी बात नहीं है । किसी न किसी प्रकार की आपदा का होना अब सामान्य सी बात हो गई है । इनमें कुछ आपदाएँ ऐसी हैं, जिनसे बचाव करना बहुत ही मुश्किल होता है और कुछ में हम बचाव कर सकते हैं । 
सूखा भी एक आपदा ही है । इसमें पानी की भारी किल्लत हो जाती है । वायुमंडल से नमी गायब हो जाती है । और इसके परिणाम बहुत ही भयंकर होते हैं । लेकिन फिर भी हम कुछ तक इनसे बचने का उपाय कर सकते हैं । जैसे कि पानी को जमा करना और पानी के प्रयोगों में बदलाव करने से हम इसको टाल सकते हैं या इसके संकट को कुछ कम कर सकते हैं ।

​​​​​​​इस आधार पर आप अपने उत्तर को पूरा लिख सकते हैं ।

  • 0
Please ans wer it fastest as you can
  • 0
Please find this answer

  • 0
What are you looking for?