Bachche, ped, pakshee, rang birangee titaliyan, park, gend, jhuola ityaadi shabdon ka prayog karate huye ek anuchchhed likhiye.... (14-15 line tak shabd seema)

प्रिय विद्यार्थी , 

मेरे घर से कुछ दूरी पर एक पार्क है । वह पार्क ना ज्यादा छोटा है ना ही ज्यादा बड़ा है । लेकिन हमारे इलाके के हिसाब से बहुत सही है । जितनी देर पार्क खुला रहता है , उसमें चहल - पहल होती रहती है । मैं भी कभी-कभी शाम के समय में वहाँ जाकर बैठता हूँ । वहाँ बहुत सारे हरे-भरे पेड़ लगे हुए हैं जो उसकी सुंदरता को और बढ़ाते हैं । कुछ पेड़ों पर पक्षियों ने अपने घोंसले बना रखे हैं । सुबह-शाम उन पक्षियों का कलरव किसी मधुर संगीत की तरह प्रतीत होता है । पार्क में जगह-जगह कुछ फूलों के पौधे भी लगाए गए हैं । उन फूलों पर रंग-बिरंगी तितलियाँ बैठती हैं ।  सुबह में कई लोग वहाँ पर टहलते और दौड़ते हैं , कुछ लोग व्यायाम भी करते हैं । शाम के वक्त आस-पास के बच्चे वहाँ खेलने के लिए आते हैं । कुछ बच्चे वहाँ पर गेंद खेलते हैं । छोटे बच्चों के लिए वहाँ झूलों की भी व्यवस्था है । 

इस आधार पर आप अनुच्छेद लिख सकते हैं । 

आभार । 

  • 0
What are you looking for?