bade bhai sahb itna padkar bhi fail kyo ho jate the aur chhota bhai itna khelkar bhi avval kaise aa jata tha?

मित्र छोटा भाई पूरा दिन खेलने में व्यतीत करता आैर बहुत कम समय पढ़ाई के लिए देता था। वह जितना भी पढ़ता था, मन लगाकर पढ़ता था। यही कारण था कि वह कम पढकर भी हर बार पास हो जाता था। दूसरी तरफ बड़े भाई हमेशा किताबें पढ़ते रहते। कभी-कभी एक ही वाक्य को बीस बार लिख देते। वे सारा दिन ज़बरदस्ती पढ़ते रहते थे। वे पढ़ाई के अलावा खेलकूद में हिस्सा नहीं लेते थे। जिससे उनका दिमाग हमेशा दबाव में रहता था इसलिए उनका मन पढ़ाई में नहीं लगता था। यही कारण था कि पूरे साल मेहनत करने के बाद भी वे फेल हो जाते। 

  • 17
बड़ा भाई जी तोड़ मेहनत करने के बावजूद भी फ़ेल हो जाता था क्यूंकी वह पढ़ाई को बोझ मानता था तथा उसे सरलता से नहीं समझता था जबकि छोटा भाई पढ़ाई को अनावश्यक नहीं मानता था बल्कि उयसे सामान्य रूप से पढ़ता था ।.
  • 0
thnx
  • -4
What are you looking for?