CAN YOU EXPLAIN ME ABOUT PAD PARICHAY VISESHY AND HOW TO DO IT FOR A SINGLE WORD

पद-परिचय
पहले तो आपको यह समझना होगा की पद परिचय क्या होता है-
पद का अर्थ होता है 'शब्द'। व्याकरण में शब्द को पद कहते हैं। जब बात आती है पद-परिचय देने की तो हमें एक शब्द दिया जाता है और उसका परिचय देने को कहा जाता है तो हम उस शब्द का परिचय देते हैं। उदाहरण के लिए राम अच्छा है ।
यदि हम राम शब्द का परिचय देते हैं तो वह इस प्रकार होगा। 'राम' व्यक्तिवाचक संज्ञा, एकवचन, पुल्लिंग शब्द, कर्ता कारक इत्यादि लिखा जाएगा।
अब यह जानना जरूरी है की विशेष्य किसे कहा जाता है। जिस संज्ञा अथवा सर्वनाम शब्द की विशेषता बताई जाए वह विशेष्य कहलाता है।
आशा करती हूँ की आपको आपके प्रश्न का उत्तर मिल गया होगा।
 
ढ़ेरो शुभकामनाएँ !

  • 0
What are you looking for?