CAN YOU GIVE ME DIALOGUE WRITING :​बिजली के संकट को लेकर दो वक्तियों के बीच बातचीत 

मित्र!
इस विषय पर आप इस तरह से संवाद लेखन लिख सकते हैं-
अमर- तुम कहाँ जा रहे हैं?

रतन- मार्किट जा रहा हूँ। मोमबत्ती लाने जा रहा हूँ। फिर लाइट चली गई है। अंधेरे में बच्चों को चोट लग जाएगी।

अमर- चल मैं भी साथ चलता हूँ। बहुत गर्मी पड़ रही है। बाहर कम से कम इस गर्मी से राहत तो मिलेगी। आखिर यह कब तक चलेगा। सरकार कुछ क्यों नहीं करती है?​

रतन- इसमें सरकार के साथ हमें भी काम करने की आवश्यकता है। लोग जब तक बिजली होती है उसका अंधाधुंध प्रयोग करते हैं। अगर पहले बचत करते, तो यह नहीं होता है। आवश्यकता है हमें भी सरकार के साथ काम करने की।

अमर- हम क्या कर सकते हैं?

रतन- हम बिजली का सही प्रयोग कर सकते हैं। आवश्यकता होने पर ही बिजली का प्रयोग करें।
 

  • 4
What are you looking for?