Chitr lekhan pls help ...

उत्तर :- 

इस चित्र में धरती के क्रियाकलापों को दिखाने की कोशिश की गई है । इस चित्र के बीचोंबीच धरती का चित्र है और उसके चारों तरफ धरती पर के विभिन्न क्रियाओं के दृश्य हैं । ऊपर आसमान है और उसमें बादल और चिड़ियाँ दिख रही हैं । दाईं तरफ शहर को दिखाया गया है, जिसमें अपार्टमेंट्स, विंडमिल आदि दिख रहे हैं । बाईं ओर अलग-अलग पेशाओं को चित्रित किया गया है । वही नीचे की ओर जलीय जीवन को दिखाया गया है । 
इस चित्र का मुख्य उद्देश्य है लोगों को धरती की सुरक्षा के प्रति जागरूक करना । धरती को हरा-भरा बनाए रखने की अपील करना । इसमें ग्रीन एनवायरमेंट, रीसाइकल आदि के माध्यम से पेड़-पौधों को बचाने की बात की जा रही है । 

इस आधार पर आप अपने उत्तर को पूरा कर सकते हैं । 

  • 0
What are you looking for?