Dear meritnation experts,
Pls explain the meaning of these words in Ch 16
My hindi is not very good, so pls excuse If this may seem a big dought.

प्रिय विद्यार्थी , 

मैं आपकी सहायता के लिए इन पंक्तियों का अर्थ नीचे लिख दे रहा हूँ । 
सावन के महीने में मेरा मन (मेरो मनवा) हरि के आने (आवन) की खबर(भनक) सुन कर उमंग(उमग्यो) से भर जाता है । चारों दिशाओं से बादल उमड़ घुमड़कर कर आकर आसमान में छाए हुए हैं और रह-रहकर आसमान में बिजली चमक रही है । मेघ की नन्हीं बूँदें (बूँदन) बरस रही हैं और शीतल और सुहानी(सुहावन) हवा(पवन) बह रही है । मीरा के प्रभु कृष्ण के आने पर शुभ मंगल गीत (आनंद-मंगल) गाये(गावन) जा रहे हैं । 

आभार । 
 
 

  • 0
What are you looking for?