difference between samanadhikaran and vyadhikaran samuchybodhak .

मित्र इनके बीच अंतर इस प्रकार है-

1. समानाधिकरण समुच्चयबोधक अव्यय- एक ही स्थिति, स्तर या जाति वाले उपवाक्यों, वाक्यों और शब्दों को जोड़ने वाले समुच्चयबोधक अव्यय इसके अंदर आते हैं। जैसे- एवं, परंतु, और, वरना, किंतु, अतः, लेकिन बल्कि इत्यादि होते हैं।
2.व्यधिकरण समुच्चयबोधक अव्यय- ऐसे अव्यय जो आश्रित या प्रधान उपवाक्यों को आपस में जोड़ने का कार्य करते हैं, वे व्यधिकरण समुच्चयबोधक अव्यय कहलाते हैं। जैसे- क्योंकि, यद्यपि, यदि-तो, मानो, जिससे, जब-तब इत्यादि होते हैं।

  • 11
What are you looking for?