Email writting in hindi answer it fastly in 100-150 words

उत्तर : 

ईमेल लेखन 

To- प्राप्तकर्ता का ईमेल 

विषय - विज्ञान प्रयोगशाला के संबंध में 

महाशय,
विज्ञान की पढ़ाई में प्रयोगशाला की एक अहम भूमिका होती है । बिना प्रयोगशाला के विज्ञान की पढ़ाई अधूरी मानी जाती है । हमारे विद्यालय में प्रयोगशाला तो है, लेकिन उसमें अधिकांश चीजें नहीं हैं । अभी के समय में हमें एक आधुनिक प्रयोगशाला की आवश्यकता है, जो कि इस समय में बहुत जरूरी है । इस के अभाव में हम निरंतर पिछड़ते जा रहे हैं । 
अतः मेरा आपसे अनुरोध है कि हमारी विज्ञान प्रयोगशाला को आधुनिक बनाया जाए जिससे हम छात्रों को अधिक लाभ हो सके । ऐसा होने के बाद हम भी इस समय में बाकी सबके साथ प्रतिस्पर्धा में खड़े हो पायेंगे । 

आपका विश्वासी 
क ख ग 

इस आधार पर आप ईमेल लिख सकते हैं । ईमेल के संबंध में विस्तृत जानकारी के लिए आप हमारे वेबसाईट पर जा सकते हैं । 

  • 0
What are you looking for?