Email writting in hindi in 100-150 words

उत्तर :- 

ईमेल लेखन 

To - प्राप्तकर्ता का ईमेल पता (email id)

विषय : पेड़ों के कटाव के संबंध में 

महोदय,

मैं आपका ध्यान शहर में हो रहे अनियंत्रित रूप से पेड़-पौधों के कटाव की ओर आकर्षित करना चाहता हूँ । अभी के समय में हमारे शहर में धड़ल्ले से पेड़ों की कटाई की जा रही है और उनमें से कई सारे पूरी तरह से अनावश्यक हैं । पेड़ों की कटाई को कान्ट्रैक्टरों ने अपना व्यवसाय बना लिया है । और वे बिना किसी रोक-टोक के पेड़ों को अपने फायदे के लिए काटे जा रहे हैं । 
मेरा आपसे अनुरोध है कि इस विषय में अच्छे से छानबीन की जाए और इस समस्या का शीघ्र निवारण किया जाए । 

आपका विश्वासी 
क ख ग 

इस आधार पर आप ईमेल लिख सकते हैं । ईमेल लेखन के प्रारूप और विस्तृत जानकारी के लिए आप हमारे वेबसाईट पर जा सकते हैं । 

  • -1
What are you looking for?