Guys can you please help me for about these sanchayan gillu

उत्तर–
1) आहट पशु पक्षियों की सुरक्षा एवं सेवा कुछ बुक बहुमूल्य जीवन मूल्यों को प्रदर्शित करते हैं जैसे हर चीज के लिए संवेदना प्यार तथा निष्ठा इस चीज का प्रतीक है कि लोग आज भी किसी पशु पक्षी को दर्द में देख उनके लिए कुछ ना कुछ जरूर करते हैं जैसे गिल्लू पाठ में यह घटना हुई गिलहरी के घायल बच्चे के घाव पर लगे खून को पहले रुई से साफ किया गया। उसके बाद उसके घाव पर पेंसिलिन का मलहम लगाया गया। उसके बाद रुई को दूध में डुबो कर उसे दूध पिलाने की कोशिश की गई जो असफल रही क्योंकि अधिक घायल होने के कारण कमजोर हो गया था और दूध की बूँदें उसके मुँह से बाहर गिर रही थी। लगभग ढ़ाई घंटे के उपचार के बाद गिलहरी के बच्चे के मुँह में पानी की कुछ बूँदें जा सकीं।
2) गिल्लू कहानी हमें जीव-जन्तु पर दया का भाव रखने की प्रेरणा देती है। आज का मनुष्य जीव-जन्तुओं पर दया-ममता नहीं करता है। यह कहानी हमें बताती है कि उनमें भी हमारे समान भावनाएँ और जीवन होता है। हमें उनका सम्मान करते हुए उन्हें भी जीने के समान अवसर देना चाहिए।
 

  • 0
What are you looking for?