Hindi answer as quick as possible

प्रिय मित्र!
आपका उत्तर इस प्रकार है-
सेवा में ,
श्रीमान प्रधानाध्यापक महोदय,
डी पी डी पब्लिक स्कूल,
विषय : अनुचित भाषा का प्रयोग करने के लिए कुछ बच्चों की शिकायत के सम्बंध में।
महोदय,
सविनय निवेदन है, कि मैं आपके विद्यालय के सातवीं कक्षा का छात्र हूँ। दरअसल मैं आपको इस पत्र के माध्यम से बताना चाहता हूं कि हमारे विद्यालय में कुछ ऐसे भी छात्र हैं जो अनुचित भाषा का प्रयोग करते हैं और यहां का माहौल खराब करने की कोशिश करते हैं । वे कक्षा10 के कुछ छात्र हैं जो कि हाइलाइटेड है । उन सभी का नाम आपके पास पहले से ही मौजूद है ।
यह सारे विद्यार्थी अनुचित भाषा का प्रयोग करते हैं और साथ में गालियां भी देते हैं, मैंने स्वयं कानों से सुना कि, जूनियर क्लास के बच्चों को उन लोगों ने डांटा और अनुचित भाषा का प्रयोग करते हुए गालियां दीं। इसलिए मैं इस पत्र के माध्यम से आपको यह सूचित कर रहा हूं कि आप इस पर जल्द से जल्द किसी प्रकार की कार्यवाही कीजिए और उन्हें इस बात का एहसास दिलाए कि यह अनुचित है।
दिनांक- 01-02-20xx
आपका विश्वासी छात्र
अभय कुमार
कक्षा -8

सादर।

  • 0
The field will get?water?logged and the crop cannot get sufficient?water?and air, as good aeration and warmth in the root zone are essential for proper?plantgrowth. Seed germination is affected due to poor aeration and warm temperature. ...?Plants?affected by diseases and pest attack.
  • -1
@Nirangan this is not what I want
  • 0
Very upset about meritnation none expert answer now
  • 0
What are you looking for?