सड़क पर दुर्घटना व्यक्ति की मदद करते हुए दो व्यक्तियों के बीच में संवाद लिखे

मित्र!
आपके प्रश्न का उत्तर इस प्रकार है।-

एक व्यक्ति- आपको अधिक चोट तो नहीं लगी। आप ठीक हैं न।

घायल- मैं ठीक हूँ। दूसरे व्यक्ति को देखिए जिससे मैं टकराया था, वह ठीक है या नहीं। सड़क पर कोई ऐसे गाड़ी चलाता है। अचानक से सामने आ गया है।

एक व्यक्ति- वह तो बेहोश है। मुझे लगता है इसे अस्पताल लेकर जाना पड़ेगा। बुरी तरह घायल है। आप यदि ठीक हैं, तो आराम से इधर बैठिए मैं तब तक इसको देखता हूँ।  

दूसरा व्यक्ति- मैंने पुलिस तथा अस्पताल में फोन कर दिया है। ऐंबुलंस आती होगी और पुलिस भी। आपको और कोई मदद चाहिए तो बताइए।

घायल- नहीं मैं ठीक हूँ। बस सारे शरीर में दर्द है। मुझे अपनी नहीं उस बच्चे की चिंता है। उसे कुछ न हुआ हो।

दूसरा- व्यक्ति आप घबराइए मत। दूसरे भाई साहब उसे देख रहे हैं।
 

  • 3
What are you looking for?