'आगत' शब्द कोन से होते हैं

मित्र हम आपको इस प्रश्न का उत्तर लिखकर दे रहे हैं। 

​विदेशी या आगत :- भारत के इतिहास में विदेशी देशों का बड़ा साथ रहा है। कभी व्यापार की दृष्टि से तो कभी शासन की दृष्टि से हम सदा विदेशियों के संपर्क में बने रहें , उनकी भाषा के बहुत से शब्द स्वत : ही हिंदी भाषा में सम्मिलित ( मिल ) हो गए तथा प्रयुक्त होने लगे हैं , ऐसे शब्द आगत, विदेशी या विदेशज शब्द कहलाए। हमारी भाषा में अंग्रेज़ी , उर्दू , फ्रांसीसी , फ़ारसी , अरबी ,  चीनी आदि भाषाओं के अनेक शब्द मिल गए हैं । जैसे- वकील, तारीख, सिनेमा इत्यादि।

  • 0
What are you looking for?