how can i write alesson plan for this topic

मित्र इस अध्याय को आपको ध्यानपूर्वक समझना है कि किसे क्या कहा जाता है। यदि आप इसका ध्यानपू्र्वक एक बार अध्ययन कर लेगें, तो इसे दोबारा आपको समझना नहीं पड़ेगा। बस आपको यह समझना है कि वर्ण के दो भेद हैं स्वर और व्यंजन। स्वर अ, आ, इ, ई.... इत्यादि को कहा जाता है। और क, ख, ग.................................ह तक को व्यंजन कहते हैं। हर व्यंजन में 'अ' पहले से ही उपस्थित होता है। अतः जब हम वर्ण विच्छेद करते हैं, तो उस वर्ण में से अ अलग हो जाता है; जैसे- कब  क्+अ+ब्+अ। इत्यादि बातों को समझने का प्रयास करें। फिर आपको प्लान बनाने की आवश्यकता नहीं होगी। 

  • 0
What are you looking for?