i'm searching for paragraph writing on "bharatiya sainik" in hindi for class 5.can you help?

भारतीय सैनिक "हमारी शान, हमारी जान" है। देश की सीमा और सुरक्षा के लिए सरकार द्वारा सेना का निर्माण किया जाता है। इस सेना पर देश की सीमा में आने वाले जल, थल और आकाश की रक्षा का भार होता है। इस सेना में देश के नौजावन युवकों को भर्ती किया जाता है। ये ऐसे नौजावन युवक होते हैं, जिनमें देश के लिए मरने-मारने का ज़स्बा होता है। यही वीर और साहसी नौजवान सैनिक कहलाते हैं। सीमा में तैनात ये सैनिक विषम परिस्थितियों पर भी पूरी मुस्तैदी से अपने कर्तव्यों का निर्वाह करते हैं। इनके साहस के कारण ही हम देश के अंदर सुरक्षित और निश्चिंत होकर रह पाते हैं। इन सैनिकों का साहस अद्भुत और अकथनीय होता है। थार के जलते रेगिस्तान में और कारगिल की लहू को सर्द करने वाली बर्फीली ठंड में भी यह बिना विचलित हुए अडिग खड़े रहते हैं। भारतीय सैनिकों ने अपने बलिदान और त्याग से देश को कितनी बार विरोधी देशों के हाथों नष्ट होने से बचाया है। चीन और पाकिस्तान के साथ हुए युद्ध को भुला पाना हमारे लिए संभव नहीं है। चीन के साथ युद्ध तो बहुत ही भीषण था। जिसमें भारतीय सैनिक की शहादत ह्दय को झकझोर देती है। चीन की बड़ी संख्या में आने वाले सैनिकों का मुट्ठी भर सैनिकों ने जो मुकाबला किया उसे भुलाए नहीं भुला जा सकता है। कारगिल का युद्ध भी कम दर्दनाक नहीं था। जब हमारे वीर सैनिकों ने अपने प्राणों का बलिदान करके देश के दुश्मनों को मुँहतोड़ जवाब दिया था।

  • 1

 DO U HAVE TWINKLE STAR OF THE NEWS PAPAR HITAVADA.IF YES U CAN GO THROUGH IT HAVE GET.IT HAS A PAGE NAMED THE DIARY OF A SOLDIER,IN THAT U CAN FIND MANY THINGS ABOUT AN INDIAN SOLDIERS.ALL THE TWINKLE STARS HAVE THAT PAGE.HOPE IT WILL HELP U.

  • 0

 ONE PROBLEM IS THERE THAT IT IS IN ENGLISH, BUT U CAN ALSO GO THROUGH THE MAGZINE BAL BHASKAR OF DAINIK HASKAR.ONE OF ITS EDITION HAS MANY FACTS ABOUT INDIAN ARMY.

  • 1

DO U HAVE TWINKLE STAR OF THE NEWS PAPAR HITAVADA.IF YES U CAN GO THROUGH IT HAVE GET.IT HAS A PAGE NAMED THE DIARY OF A SOLDIER,IN THAT U CAN FIND MANY THINGS ABOUT AN INDIAN SOLDIERS.ALL THE TWINKLE STARS HAVE THAT PAGE.HOPE IT WILL HELP U.ONE PROBLEM IS THERE THAT IT IS IN ENGLISH, BUT U CAN ALSO GO THROUGH THE MAGZINE BAL BHASKAR OF DAINIK HASKAR.ONE OF ITS EDITION HAS MANY FACTS ABOUT INDIAN ARMY.

  • 1
What are you looking for?