India in the new world order ( नई विश्व व्यवस्था में भारत)
Can you please give an idea how to write an essay on this topic, just a few lines.
Please..
Thank you

उत्तर :- 

नई विश्व व्यवस्था का तात्पर्य उस व्यवस्था से है जो आमतौर पर दूसरे विश्व युद्ध के बाद से लागू हुई थी । आरंभ में यह व्यवस्था केवल अमेरिका और रूस जैसे देशों में ही लागू हो पाई थी, लेकिन बदलते समय के साथ ये अन्य देशों में भी लागू होती गई । अभी के दौर में भारत भी इस नई व्यवस्था की दौड़ में शामिल हो चुका है । पिछले कुछ वर्षों से यहाँ की व्यवस्था और नीति में काफी बदलाव देखने को मिले हैं । इन बदलावों में दोनों प्रकार के बदलाव हैं । 

इस आधार पर आप अपने उत्तर को आरंभ कर सकते हैं । 

  • 0
What are you looking for?