Jab sinima ne bolna sika .. 4 marks question.. utter lambe dena ....

उत्तर :- 

फिल्मों का विस्तार व्यापक होता है । इनका फैलाव दूर तक रहता है और इनके माध्यम से किसी भी चीज का प्रसार बहुत तेजी से होता है क्योंकि यह दर्शकों को अपनी ओर अधिक आकर्षित करती है । इसी के अंतर्गत भाषा भी आती है । अगर हम अपने आस-पास गौर करें तो हम पाते हैं कि हमारे बीच जो भाषा प्रचलित है उसका कहीं-न-कहीं आधार फिल्में ही हैं । दूसरे शब्दों में कहे तो फिल्म में प्रयोग होने वाली भाषा का जनमानस पर अधिक प्रभाव पड़ता है, इसी कारण से फिल्मों की भाषा बहुत तेजी से फैलती हैं । अतः यह कहना गलत नहीं होगा कि भाषा के विकास में फिल्मों का योगदान भी महत्वपूर्ण है । 

इस आधार पर आप अपने उत्तर को पूरा कर सकते हैं । और अपने प्रश्न में यह स्पष्ट कर दें कि उत्तर कितने शब्दों में चाहिए । 

  • 0
What are you looking for?