janam din ki davat ko lekar mata and putr ke between sanvad likhiye.
sabd sima- 125- 150 words.

मित्र!
आपके प्रश्न का उत्तर इस प्रकार है।-
 
बेटा- माँ! आप क्या लिख रही हैं?

माँ- बेटा! कितने लोगों को दावत पर बुलाना है, उसकी लिस्ट तैयारी कर रही हूँ।

बेटा- माँ! क्या आवश्यक है कि हम लोगों को अपने घर पर बुलाएँ। मैं लोगों को घर पर बुलाकर दावत देने के हक में नहीं हूँ।

माँ- मैं समझी नहीं हूँ। तुम क्या कहना चाहते हो? हम तो तुम्हारे जन्मदिन पर अपने खास लोगों को दावत देना चाहते हैं। तुम्हें अच्छा लगेगा इसमें तुम्हारे दोस्त भी आएँगे।

बेटा- माँ! मैं अपने दोस्तों तथा रिश्तेदारों को दावत नहीं देना चाहता हूँ। मैं ऐसे बच्चों को दावत देना चाहता हूँ, जिन्हें एक समय का खाना भी बहुत मुश्किल से प्राप्त होता है। आपसे निवेदन है कि घर पर दावत देने के स्थान पर हम ऐसे लोगों के लिए खाना लेकर जाएँ।


माँ- मैं बहुत खुश हूँ। तुम्हारे विचार बहुत अच्छे हैं। हम यही करेंगे। 


 

  • 1
What are you looking for?