Kale dhan ki samasya or samadhan niband

उत्तर- यहां  पर पूर्ण निबंध नहीं लिखा जा सकता है इसीलिए हम शुरुआत कर देते हैं आगे आप स्वयं लिखिएगा


काला धन यह वह धन है जिसे लोग अलग अलग नाम से जानते हैं। यह धन संपूर्ण तरीके से खुद कमाया गया या फिर अपनी मेहनत से कमाया हुआ धन नहीं कहा जाता है यह वह धन है जो भ्रष्टाचार हेरा फेरी तथा चोरी चकारी करने से लोग इधर-उधर से जमा करते हैं और काले धन की समस्या दिन प्रतिदिन बढ़ती ही जा रही है जिसके रहते चोर तथा भ्रष्टाचार इन सब की भी तादाद बढ़ रही है काले धन को रोकना मुश्किल है लेकिन इसको कम जरूर कराया जा सकता है काले धन को बढ़ाने में सब का हाथ है क्योंकि कोई भी मनुष्य भ्रष्टाचार मुक्त आज की दुनिया में शायद ही पाया जाए।
 

  • 0
What are you looking for?