मित्र को बहन के विवाह में सम्मिलित होने के लिए पत्र लिखिए l
Please provide an answer, and not keywords, because I am a beginner.

प्रिय विद्यार्थी , 

पत्र लेखन 

पता - 
दिनांक - 

प्रिय मित्र , 
मैं कुशल हूँ और आशा करता हूँ कि तुम भी कुशल हो । मैंने तुम्हें यह बताने के लिए पत्र लिखा है कि अगले महीने मेरी बहन की शादी तय हो गई है । मैं अधिक व्यस्तता के कारण अभी तुम्हारे पास आने में असमर्थ हूँ । इसीलिए मैंने यह पत्र लिखा है । तुम और तुम्हारे पूरे परिवार को शादी में आने का निमंत्रण है । 
बाकी बातें मिलने पर करेंगे । मैं एक बार फिर से कहूँगा की तुम जरूर आना । तुम्हारा इंतजार रहेगा । मम्मी पापा को मेरा प्रणाम कहना । 

तुम्हारा मित्र 
क ख ग 

इस आधार पर आप अपना पत्र लिख सकते हैं । 

आभार । 

  • 0
What are you looking for?