Likhit vakya mein se kriya pad chhate tatha unke prakar bhi bataen

प्रिय छात्र आपका उत्तर इस प्रकार है- किसी कार्य के करने या होने का बोध कराने वाले शब्दों को क्रिया कहते हैं । जैसे बालक पढ़ता है । वह कल आएगा। प्याला टूट गया । इन वाक्यों में पढ़ता है, आएगा , टूट गया यह शब्द क्रिया का कार्य कर रहे हैं । क्रियापद धातु से बने होते हैं । धातु- क्रिया का मूल रूप होता है । क्रियाएं दो प्रकार की होती हैं।
1- सकर्मक क्रिया- जिस क्रिया के होने वाले व्यापार का फल कर्म पर पड़ता है , उसे सकर्मक क्रिया कहते हैं । जैसे- राम दूध पीता है ।
2- अकर्मक क्रिया- जब क्रिया के व्यापार का फल कर्ता पर पड़ता है ,तब उसे अकर्मक क्रिया कहते हैं। जैसे- गीता दौड़ती है।

1. सकर्मक क्रिया
2. अकर्मक क्रिया
3. सकर्मक क्रिया
4. अकर्मक क्रिया
5. सकर्मक क्रिया

धन्यवाद।

  • 0
What are you looking for?