Mujhe ismein gadbadi Hain main yah thik thak se nahin kar Pata hoon. Kripya Mujhe inke satik prayog bataiye.

प्रिय विद्यार्थी , 

आपके प्रश्न का उत्तर है -
1. जब किसी क्रिया के अंत में 'या' आये , तब उसके अन्य रूपों में 'ये' का प्रयोग होगा । 
उदाहरण - गया , गये , गयी , आया , आये  आदि । 
2. जब किसी क्रिया के अंत में 'आ' आये , तब उसके बहुवचन रूप में 'ए' का प्रयोग होगा । 
उदाहरण - हुआ , हुए 
3. जो शब्द अव्यय को अलग करते हैं , उनमें 'ए' का प्रयोग होता है । 
उदाहरण - इसलिए , चाहिए , जाइए  आदि । 
4. जिन शब्दों के अंत में 'य' का प्रयोग किसी भी रूप में नहीं हो ,और जो शब्द सम्मान के रूप में प्रयोग किये जाते हैं , वहाँ 'ए' का प्रयोग होता है । 
उदाहरण - लीजिए , दीजिए , पीजिए आदि । 
5. संप्रदान कारक के विभक्ति में 'ए' का प्रयोग होता है । 
उदाहरण - के लिए । 

आभार । 
 

  • 1
What are you looking for?