Netaji ka chasma path se 5 saral , 5 mishra aur 5 sakyut vakya nikaliye

प्रिय विद्यार्थी , 

आपके प्रश्न का उत्तर है - 
पाठ - नेताजी का चश्मा 

सरल वाक्य - 
1. पानवाला नया पान खा रहा था । 
2. हालदार साहब जीप में बैठकर चले गए । 
3. चौराहें की अधिकांश दुकानें बंद थीं । 
4. कस्बा बहुत बड़ा नहीं था । 
5. नेताजी सुंदर लग रहे थे । 

संयुक्त वाक्य - 
1. मूर्ति पत्थर की , लेकिन चश्मा रियल । 
2. वह एक काला मोटा और खुशमिजाज आदमी था । 
3. पीछे घूमकर उसने दुकान के नीचे पान थूका और अपनी लाल-काली बत्तीसी दिखाकर बोला । 
4. पानवाले के लिए यह एक मजेदार बात थी लेकिन हालदार साहब के लिए चकित और द्रवित करने वाली । 
5. बना भी ली होगी लेकिन पत्थर में पारदर्शी चश्मा कैसे बनाया जाए । 

मिश्र वाक्य - 
1. जैसा कि कहा जा चुका है , मूर्ति संगमरमर की थी । 
2. केवल एक चीज की कसर थी जो देखते ही खटकती थी । 
3. दूसरी बार जब हालदार साहब उधर से गुजरे तो उन्हें मूर्ति में कुछ अंतर दिखाई दिया । 
4. ध्यान से देखा तो पाया कि चश्मा दूसरा है । 
5. कुछ ऐसा देखा कि चीखे , रोको । 

आभार । 

  • 1
What are you looking for?