Please answer. I need 10 points. Lesson: hum panchi unmukt gagan ke

प्रिय विद्यार्थी , 

आपके प्रश्न का उत्तर है -
अगर वातावरण में पक्षी नहीं होंगे तो हमारे पर्यावरण को बहुत नुकसान होगा । पक्षियों के माध्यम से हमारे पर्यावरण का संतुलन बना रहता है । पक्षियों के फायदे निम्नलिखित हैं -
1. पक्षी विभिन्न तरह के कीड़ों को खाते हैं , अगर पक्षी नहीं रहे तो कीड़ों की संख्या बढ़ेगी और हमारे फसलों का नुकसान होगा । 
2. पक्षी हमारे वातावरण को साफ रखते हैं , अगर वे नहीं होंगे तो पर्यावरण दूषित हो जाएगा । 
3. पक्षी विभिन्न फलों और फूलों के बीजों को जमीन पर गिरा देते हैं , जिनसे वे फल अथवा फूल के रूप में बढ़ते हैं । 
4. पक्षी हमारी प्रकृति के एक महत्वपूर्ण जीव हैं । ये हमारे प्रकृति के सौन्दर्य को बढ़ाते हैं । 
5. पक्षी हमारे प्रकृति और पर्यावरण को संतुलित रखने के लिए एक महत्वपूर्ण कड़ी हैं , इनके नहीं होने प्रकृति असंतुलित हो जाएगी । 
6. अनेक पक्षी हमारे जीवन के लिए उपयोगी वनस्पतियों कि सुरक्षा करते हैं । 
7. गिद्ध और चील जैसे पक्षी मृत जानवरों के शवों को सड़ने से पूर्व कहते हैं और वातावरण को स्वच्छ रखते हैं । 
8. पक्षी संक्रमण फैलाने वाले कीड़ों को नष्ट कर देते हैं । 
ऐसे और भी कई फायदे हैं जो हमें पक्षियों से प्राप्त होते हैं । इस प्रकार हम यह कह सकते हैं कि पक्षी वातावरण के लिए आवश्यक हैं । 

इस आधार पर आप अपना उत्तर लिख सकते हैं । 

आभार । 

  • 0
What
  • 1
What are you looking for?