please answer this

उत्तर :- 

(ख) हम देखते हैं कि वात्सल्य और ममता की आधार-भूमि एक रहने पर भी बदलते समय के साथ माता-पिता और बच्चों के संबंधों में निरंतर बदलाव आ रहे हैं । दूसरे शब्दों में अगर कहें, तो माता-पिता का उनके बच्चों के साथ जो संबंध पहले हुआ करता है, वह अब के समय में नहीं होता है । 
पाठ में हम देखते हैं कि लेखक के बचपन में उनका बहुत सा समय अपने पिता के साथ ही बीतता है और लेखक के पिता उसके खेलों में भी उसके साथ शामिल हो जाते थे, लेकिन अगर हम आज के संदर्भ में देखें तो बच्चों को अपने माता-पिता के साथ समय बिताने का बहुत कम ही अवसर मिलता है । और शायद इसका कारण बढ़ती हुई व्यस्तता है । 
इसके अतिरिक्त पाठ में हमें और भी कई जगहों पर ऐसे प्रसंग देखने को मिलते हैं, जो लेखक और उनके माता-पिता के बीच के संबंधों को दर्शाते हैं और अगर हम उन संबंधों को आज के संदर्भ में देखें, तो हमें बहुत से बदलाव देखने को मिलते हैं । बदलते समय और परिवेशों के साथ माता-पिता के बच्चों के साथ संबंधों में हम अनेक बदलाव देखते हैं । 
 

  • 0
What are you looking for?