please answer this

उतर :- 

अनुच्छेद 

(क) कोरोना काल के सहयात्री 

एक लंबे अरसे में हमारा इस प्रकार की महामारी से सामना नहीं हुआ था । करीब दो वर्ष पहले कोरोना महामारी की शुरुआत हुई थी । आरंभ में इसकी व्यापकता और भयावहता का उतना ठीक-ठीक पता नहीं चल पाने के कारण अधिकांश लोग इससे निश्चिंत थे । लेकिन फिर अचानक से ही इसका प्रसार होने लगा और देखते-ही-देखते यह पूरे विश्व में महामारी के रूप में फाइल गया । 
गत दो वर्षों में इस महामारी के कारण जीवन के स्वरूप में बहुत सारे बदलाव आए । इसने हमारे जीवन को पूरी तरह से उथल-पुथल करके रख दिया और बहुत सारे बदलाव देखने को मिले । लोग घरों में ही अधिक समय गुजरने लगे और अपने स्वास्थ्य का भी विशेष ध्यान रखने लगे । इन दो वर्षों में बहुत से लोगों की मौत भी हुई और बहुत सारे नुकसान भी हुए । 
इस महामारी के समय में हमारी जीवन-यात्रा में साथ देने वालों में हमारे परिवार के लोग, डॉक्टर, सब्जीवाले आदि शामिल हैं । इसके अतिरिक्त किताबें, मोबाईल, कंप्युटर आदि वस्तुओं ने भी हमारा इस यात्रा में साथ दिया । इस प्रकार हम देखते हैं कि कितनी मुश्किलों से हमारा यह समय कटा । 
 

  • 0
What are you looking for?