please explain the difference between 'samuchyabhodak and sambandhbodak' ( if possible explain with examples )

मित्र!
आपके प्रश्न का उत्तर इस प्रकार है।-
समुच्चयबोधक अव्यय दो वाक्यों को जोड़ने या अलग करने का कार्य करते हैं। और, क्योंकि, कि, इसलिए अव्ययों को सुमच्चयबोधक अव्यय कहते हैं। 
जो अव्यय शब्द संज्ञा तथा सर्वनाम शब्दों का वाक्य के दूसरे शब्दों के साथ संबंध स्थापित करते हैं, उन्हें संबंधबोधक अव्यय कहते हैं।
के कारण, के नीचे, की ओर
आप इनका अंतर समझना चाहते हैं, तो इनके अव्ययों को पहचानिए। दोनों भेदों के अव्यय अलग-अलग हैं। इन्हीं से यह पहचाने जाते हैं।

  • 0
What are you looking for?