Please give me lagukatha please expert answer me
I don't understand this question
Please expert answer me

उत्तर :-

एक समय की बात है , एक गाँव में एक गरीब किसान रहता था । वह कड़ी मेहनत और सही तरीके से कमाकर अपने परिवार का पालन-पोषण किया करता था । एक दिन की बात है वह रास्ते से जा रहा था , तभी रास्ते पर कुछ चमकती हुई वस्तु नजर आई । उसने पास जाकर जब उसे उठाया तो वह एक चाँदी का हार था । उसे लगा कि उसने यह हार कही देखा है । तभी उसे याद आया कि यह हार तो गाँव के जमींदार की बेटी का है । वह वापस जमींदार के घर की ओर चल पड़ा । जमींदार बाहर ही मिल गया । किसान ने उसे सारी बात बताते हुए वह हार दिया । जमींदार बहुत खुश हुआ और बोला तुम चाहते तो इसे रख सकते थे और इससे बहुत सारा धन अर्जित कर सकते थे । लेकिन तुमने अपनी ईमानदारी दिखाई , बोलो तुम्हें इनाम में क्या चाहिए । किसान बोला कि यह तो मेरा फर्ज था । जमींदार बहुत खुश हुआ और बोला तुम एक ईमानदार और स्वाभिमानी व्यक्ति हो , तुम्हें जब भी कोई समस्या तुम हमें याद करना । 

इस आधार पर आप अपना उत्तर लिख सकते हैं । 

आभार । 

  • 0
What are you looking for?