Please give me the answer of the following:

1. rang udna

2. Mooh thakna

3. Ped mein chooha khoodna

4. nak bhim sikodna

Meaning of the following also

1. apesha kharna

2. bhari samkat aa padna

3. shak hona

4. vachan ka pakka hona

5. bhag jaana

6. khoob gussa kharna

Please give me the answers.........

Thank you.

 

 

 

नमस्कार मित्र!

. रंग उड़ाना- डर जाना- पुलिस को आता देखकर चोर का रंग उड़ गया।

. मुँह ताकना- देखते रह जाना- बंदर बिल्लियों की रोटी खा गया और वे बंदर का मुँह ताकते रह गई।

. पेट में चूहे कुदना- बहुत भूख लगना- भूख के मारे पेट में चूहे कूद रहे हैं।

. नाक-भौं सिकोड़ना- घृणा करना- राम को देखकर मंथरा नाक-भौं सिकोड़ने लगती थी। 

. अपेक्षा करना- उम्मीद करना- माता-पिता वृद्धावस्था में अपने बच्चों से ही अपेक्षा करते हैं। 

. भारी शामत आ पड़ना- बड़ी मुसीबत आना- मेरे सर पर तो भारी शामत आ पड़ी है।

. शक होना- संदेह होना- मुझे इस व्यक्ति पर शक हो रहा है।

. वचन का पक्का होना- वादे से नहीं मुकरना- राम अपने वचन के पक्के थे।

. खुब गुस्सा करना- क्रोधित होना- मैंने अपने भाई पर खुब गुस्सा किया।

  • 2
What are you looking for?