Please help me with this

प्रिय विद्यार्थी , 

आपके प्रश्न का उत्तर है - 
स्वतंत्रता भली या परतंत्रता पर दस बिन्दु 
1. स्वतंत्रता हर मामले में परतंत्रता से अच्छी होती है । 
2. स्वतंत्रता का अर्थ होता है अपने अनुसार अपना जीवन बिताना लेकिन परतंत्रता का अर्थ होता है दूसरों के अनुसार अपना जीवन बिताना । 
3. एक स्वतंत्र व्यक्ति के पास उसके सारे अधिकार होते हैं लेकिन जो व्यक्ति परतंत्र होता है , उसे कोई अधिकार नहीं होता है । 
4. जो परतंत्र होते हैं उनका जीवन भी किसी मृत व्यक्ति के समान होता है , वे हमेशा दूसरों की गुलामी में रहते हैं । 
5. स्वतंत्रता का अधिकार सबको होना चाहिए और यह सभी के लिए आवश्यक भी है । 
6. परतंत्र व्यक्ति का जीवन एक कठपुतली के समान होता है , उसे दूसरों के इशारे पर नाचना पड़ता है । 
7. इस संसार का कोई भी प्राणी स्वतंत्र ही जीना चाहता है , चाहे वह पशु-पक्षी हो या मनुष्य । 

इस आधार पर हम यह कह सकते हैं कि स्वतंत्रता सभी मायनों में परतंत्रता से बेहतर है और आवश्यक भी है । जैसा कि हम कठपुतली पाठ में भी देखते हैं कि कठपुतलियाँ भी किसी के अधीन नहीं रहना चाहती हैं , वे भी स्वतंत्र जीवन चाहती हैं । और यह बात सभी प्राणियों पर लागू होती है , सब स्वतंत्र रहना चाहते हैं । यह कहने में कोई दो मत नहीं है कि स्वतंत्रता का अर्थ ही जीवन है और परतंत्रता का अर्थ मृत्यु या उससे भी बुरा जीवन । 

आभार । 

  • 0
How many fees
  • 0
1. Swatantrata partantrata se zyada acchi hai.
2. Swatantrata mein hum swatantra hote hain.
3. Swatantra hamein kisi ki ijazat ke Bina acche kaam karne deti hai.
4. Swatantrata aur partantrata in donon mein sr Hamara bhala Swatantrata Karti hai.
5. Partantrata hamare share adhikar chhin leti hai aur Swatantrata hamein hamare saare adhikar waapas Karti hai ya de deti hai
  • 1
write the Sher
  • 0
iska answer Rahega 15 IMAX alright is cobbler clean up 9 book and the upper question zoology theek hai
  • 0
What are you looking for?