Pls answer this question of Hindi.

प्रिय विद्यार्थी , 

आपके प्रश्न का उत्तर है - 
 इसी ग्रीष्मावकाश की बात है । मैं अपने गाँव गया हुआ था । एक दिन दोपहर के समय मैं घर से निकला और घूमते-घूमते पास के ही बगीचे में चल पड़ा । बगीचे में जाने के बाद मैंने देखा कि वहाँ पर ढेर सारे पेड़ लगे हुए थे तथा बगीचे के चारों तरफ विभिन्न किस्म के फूलों के पौधे थे । मैंने देखा कि आम के पेड़ों पर ढेर सारे आम लगे हुए थे । मैं एक पेड़ पर चढ़ने की कोशिश करने लगा , और कुछ कोशिश के बाद मैं उसपर चढ़ने में सफल हो गया । उस पेड़ पर आम बहुत ऊपर लगे हुए थे । मैं और ऊपर चढ़ने लगा , लेकिन जल्दबाजी में मैंने यह ध्यान नहीं दिया कि मैं एक बहुत ही पतले डाल पर चढ़ गया हूँ । अभी मैं कुछ जान पाता उससे पहले ही वह डाल टूट गया , लेकिन यह अच्छी बात हुई कि मेरे हाथ में एक मजबूत डाली आ गई और मैं नीचे गिरने से बच गया । उसके बाद मैं आराम से पेड़ से नीचे उतर आया । जब मैं घर पहुँचा , तो मेरे कपड़े पेड़ से रगड़ कर कुछ फट गए थे । उनके पूछने पर मैंने उन्हें पूरी घटना बताई । पूरी बात जानने के बाद घरवालों ने कहा कि अगर मुझे आम ही खाने थे , तो घर से किसी को लेकर चला जाता । मैंने भी कहा कि आगे से ध्यान रखूँगा । 
इस घटना से मुझे यह सीख मिली कि पेड़ पर अकेले चढ़ने में खतरे का डर रहता है । अगर मैं  उतनी ऊँचाई से नीचे गिरता तो मुझे बहुत चोट आती । उस दिन मुझे यह भी सीख मिली कि घर में बिना बताए घर से बाहर नहीं जाना चाहिए । 

इस आधार पर आप अपना उत्तर लिख सकते हैं । 

आभार । 

  • 0
What are you looking for?