Pls answer ?????

प्रिय विद्यार्थी , 

शायद आपका प्रश्न है - मशीनी युग के कारण लघु उद्योग किस तरह समाप्त होता जा रहा है । 
मशीनी युग के आ जाने से छोटे उद्योगों में बहुत बड़ी गिरावट आ गई है । चूँकि मशीन ने आकर काम को आसान बना दिया है और यह लघु उद्योगों की समाप्ति का एक महत्वपूर्ण कारण है । मशीनों ने केवल काम को आसान ही नहीं बनाया है , बल्कि उनके मूल्यों को बहुत काम कर दिया है । उदाहरण के लिए हम अगर 'लाख की चूड़ियाँ' पाठ में देखते हैं कि मशीनी दौर के आ जाने के कारण गाँवों में जो लाख की चूड़ियाँ बनती थीं और पहनी जाती थी , उनका स्थान अब कांच की चूड़ियों ने ले लिया है जो कम दामों में उपलब्ध है । मशीनी युग ने सबको सहूलियत तो दी है , लेकिन साथ ही हमें बहुत नुकसान भी हुए हैं । छोटे कारीगरों का कारोबार बंद हो चुका है और साथ ही पुरानी कलाकृतियाँ भी धीरे-धीरे गायब होती जा रही हैं । 

आभार । 

  • 1
What are you looking for?