plz answer both of them with reasons sir /mam

प्रिय विद्यार्थी,


उत्तर– 
15) इन पंक्तियों में भयानक रस है क्योंकि इन पंक्तियों में ‘मार्ग में जाने वाले बटोही का भय’ स्थाई भाव है|’अजगर एवं सिंह’ आलंबन है|’अजगर और सिंह द्वारा दोनों ओर से घेरना’ उद्दीपन है|’पथिक का विकल या मूर्छित होना’ अनुभाव है| ‘त्रास, दैन्य, भय, अपस्मार आदि संचारी भाव हैं| इस प्रकार दोहे में भयानक रस है|

16) इन पंक्तियों में उत्साह का स्थाई भाव है क्योंकि पंक्ति में वीर रस की विभक्ति हुई है यहां पर राष्ट्र के लिए रण पर आताप झेलने की बात की गई है। इस पंक्ति में वीरता और उत्साह का अनुभव है इसी प्रकार इस दोहे में उत्साह स्थाई भाव का प्रयोग हुआ है।

सादर।
 

  • 0
What are you looking for?