सब्ज़ी वाले और दो महिलाओं के बीच का संवाद ?
plz answer fast its urgent.

मित्र!
 
आपके प्रश्न के लिए हम अपने विचार दे रहे हैं आप इनकी सहायता से अपना उत्तर पूरा कर सकते हैं
 
सब्ज़ीवाला​सब्ज़ी ले लो। हरी.....हरी....ताज़ी सब्ज़ियां ​ले लो।
प्रथम महिला – टिंडा क्या भाव हैं? ये तोरी कितने रुपए किलो है?
दूसरी महिला – कद्दू कैसे दिया? प्याज़ और आलू का क्या दाम है?
सब्ज़ीवाला​ – अरे बहन जी! जरा रुक जाओ। एक-एक करके आराम से पूछो। मैं बता रहा हूँ।
प्रथम महिला – भैया! जानते हो क्या बजा है? अभी तो घर के सारे काम बाकी हैं और तुम कह रहे हो कि हम आराम से एक-एक करके पूछें।
दूसरी महिला – अरे बहन! छोड़ो! इसके क्या पता घर में कितना काम होता है। ये तो अपनी सब्जी बेच कर आराम से चला जाएगा। हम जल्दी से सब्ज़ी खरीद कर घर के जरूरी काम पूरे कर लेते हैं।

  • -3
What are you looking for?