plz tell me the answer

AB AUR KITNI DOOR CHALNA HAI PARNKUTI KAHAN BNAEAGA'- KISNE KISS SE POOCHA AUR KYUN?

PLZ TELL ME THE ANSWER

Hi!
'पर्णकुटी कहाँ बनाएगें ?' यह प्रश्न सीताजी ने श्री राम से पूछा था। सीता, राम और लक्ष्मण को 14 बरस तक का वनवास मिला था। वह नगर से निकलकर वन में जा रहे थे। सीताजी बहुत कोमल व सुकुमारी थी, उन्हें नंगें पैर व इतनी दूर तक चलने की आदत नहीं थी। अत:वन के मार्ग में चलते हुए, वह बुरी तरह से थक गई थी। प्यास व थकान के कारण सीताजी बेहाल हुई जा रही थी। वह श्री राम से बार-बार पूछ रहीं थी की पर्णकुटी कहाँ पर बनाएगें ताकि शीघ्रता से वहाँ पहुँचकर आराम किया जा सके
 
मैं आशा करती हूँ कि आपके प्रश्न का उत्तर मिल गया होगा।
 
ढेरों शुभकामनाएँ !

  • 1
What are you looking for?