Samvad between railgari and metro

उत्तर :- 

संवाद लेखन

रेलगाड़ी - आजकल तो तुम्हारा प्रयोग बढ़ता जा रहा है । 
मेट्रो - लेकिन आपके प्रयोग में भी तो कोई कमी नहीं हुई है ।
रेलगाड़ी - हाँ, वो तो है । परंतु तुम्हारा क्षेत्र भी बढ़ता ही जा रहा है और यह अच्छा भी है ।
मेट्रो - आपका प्रयोग तो इतने दिनों से हो रहा है, इसलिए आपका क्षेत्र मुझसे अधिक ही है ।
रेलगाड़ी - मेट्रो से सफर करने में लोगों को आसानी होती है, इसलिए तुम्हारा अधिक प्रयोग आजकल होने लगा है ।
मेट्रो - वही बात तो आपके साथ भी है । आपके माध्यम से लोग अधिक दूरी तक आसानी से सफर कर पाते हैं ।

इस आधार पर आप संवाद लिख सकते हैं। 

  • 0
What are you looking for?