sarvanam aur sarvanamic vachak vishashan main kya anthar hai?

जो सर्वनाम शब्द किसी भी संज्ञा तथा सर्वनाम की विशेषता बताते हैं, उन्हें सार्वनामिक विशेषण कहते हैं; जैसे -

(i) मुझे कुछ भी खाने को दे दो।

(ii) मुझे तुम्हारी कलम चाहिए।

उपर्युक्त वाक्यों में कुछ तथा तुम्हारी सर्वनाम शब्द हैं जो खाने तथा कलम की विशेषता बता रहे हैं; अत: ये सर्वनामिक विशेषण है।

  • 0
What are you looking for?