soudaharan likhiye ki padh aur padhbandh mei kya antar hai.

पद- जब हम इसी (कमल) शब्द को वाक्य में प्रयोग करके लिखते हैं, तब यह वाक्य का एक भाग बन जाता है और 'पद' कहलाता है। वाक्य में यह पद व्याकरणिक नियमों से बंधा होता है।

जैसे:- तालाब में कमल खिले हैं।

पदबंध- इसी तरह जब एक से अधिक पद मिल जाते हैं और व्याकरणिक इकाई का रुप धारण कर लेते हैं, तब वह बंधी इकाई 'पदबंध' कहलाती है। (अर्थात कुछ पद मिलकर एक ही इकाई को दर्शाते हैं।)

उदाहरण के लिए-

(i) तालाब में बहुत सुंदर कमल खिले हैं।

  • 1

 padh padhbandh banatey hain aur padh independent hotey ae par padbandh nahi

  • 0

PLEASE EXPLAIN

  • 0
What are you looking for?