what is the difference between   apoorna viram and alpa viram

Hi Adarsh,
अल्पविराम का प्रयोग विभिन्न स्थानों में तरह-तरह से किया जाता है- जैसे यदि किसी व्यक्तियों, वस्तुओं, प्राणियों और स्थानों का नाम क्रमानुसार आ रहा हो तो उन्हें अलग-अलग दिखाने के लिए इसका प्रयोग होता है जैसे-
(1) नीता, गीता, शीला और निशा कल धूमने गए।
(2) जंगल में शेर, हिरण, भालू और बन्दर होते हैं।
यह, तब, वह तो इत्यादि शब्दों के स्थान पर भी इसका प्रयोग किया जाता है जैसे-
 
तुमने जिस व्यक्ति को देखा था, किधर गया?
 
इस वाक्य में वह के स्थान पर अल्पविराम का प्रयोग किया गया है।
कई बार यह समान गुणों वाले वाक्यों को भी अलग करने के लिए प्रयोग किया जाता है।
जैसे-
महात्मा गाँधी सत्य के मार्ग पर चलने वाले, आहिंसा के समर्थक, दृढ़ निश्चय व परिश्रमी व्यक्ति थे।
 
इसके विपरीत अपूर्ण-विराम का प्रयोग जहाँ किसी विषय या बात को पृथक करके दिखान हो वहाँ इसका प्रयोग होता है। जैसे –
(i) नीचे दिए वाक्य को पढ़िए :
(ii) सही विराम - चिह्न का प्रयोग कीजिए :
(iii) निम्नलिखित वाक्यों का सार लिखिए :
 
मैं आशा करती हूँ की आपको आपके प्रश्न का उत्तर मिल गया होगा।
 
ढेरों शुभकामनाएँ !

  • 1
What are you looking for?