Write a eassy in hindi on: swachhata ka mahtva(importance of cleanliness)!! Help me experts_

प्रिय विद्यार्थी , 

यह प्रश्न आपकी रचनात्मकता और लेखन कौशल को परखने के लिए है । उदाहरण के लिए मैं एक निबंध लिख दे रहा हूँ , लेकिन आप इसे खुद से ही लिखने का प्रयास करें । 

स्वच्छता का महत्व 
स्वच्छता का तात्पर्य साफ रहने से है , चाहे वो हमारे मन की सफाई हो अथवा समाज की । यह हमारे जीवन में बहुत ही महत्वपूर्ण है । स्वच्छता का सीधा संबंध हमारे स्वास्थ्य से होता है । जब तक हम और हमारा वातावरण स्वच्छ नहीं हो , हम स्वस्थ नहीं रह सकते । हमें शुरू से अपने को और अपने आस-पास के जगह को साफ रखने के लिए कहा जाता है । मानसिक और शारीरिक दोनों रूपों से स्वस्थ रहने के लिए हमारे मन और हमारे आस-पास के वातावरण का साफ रहना बहुत ही आवश्यक है । 
प्राचीन समय से ही हमें विभिन्न रूपों में स्वच्छता के प्रति जागरूक किया जाता रहा है । अनेक लोगों ने इसके ऊपर काम किया है । अपने समाज और देश को साफ रखने की जिम्मेदारी हमारी ही है और हमें इस जिम्मेदारी का अच्छे से पालन भी करना चाहिए । आस-पास सफाई रखने से हमें विभिन्न रोगों से भी छुटकारा मिल जाता है । इन्हीं कारणों से स्वच्छता का हमारे जीवन में इतना अधिक महत्व है । 

आभार । 
 

  • 0
The conquest of Kalinga was a turning point in the life of Ashoka. How?
  • 0
What are you looking for?