भ्रामक विज्ञापनों के विरुद्ध प्रशासन द्वारा कार्यवाही करने का आग्रह करते हुए किसी लोकप्रिय समाचार
पत्र के संपादक को पत्र लिखिए।
Write according to ICSE letter Format.

मित्र
आपका पत्र इस प्रकार है।

479, ए-ब्लाक,
सरोजनी नगर,
नई दिल्ली।
दिनांक: ...

 
सेवा में,
संपादक महोदय,
नवभारत टाइम्स,
7, बहादुरशाह जफ़र मार्ग,
दरियागंज,
नई दिल्ली-110002

विषय: भ्रामक विज्ञापन का विरोध करने हेतु पत्र।

महोदय,
आपका समाचार पत्र दिल्ली में सबसे लोकप्रिय है। मैं इस समाचार पत्र के द्वारा भ्रामक विज्ञापनों के बारे में  जनता को जागरूक करना चाहता हूँ। भ्रामक विज्ञापनों से देश  का नवयुवक वर्ग और सभी  लोग किसी न किसी रूप से प्रभावित हो रहे हैं। मैं चाहता हूँ कि इस संबंध में प्रशासन उचित कार्यवाही करे और तत्काल इस समस्या का निवारण करे।
 आपके समाचार पत्र को सभी वर्ग के लोग पढ़ते हैं। आप के समाचार पत्र के माध्यम से मैं लोगों के मध्य जागरूकता और प्रशासन की आंखें खोलना चाहता हूँ। इस कार्य के लिए मैं सदैव आपका  आभारी रहूँगा।

धन्यवाद,

भवदीय,
शशांक सिंह  

  • 9
What are you looking for?