Select Board & Class

Login

पत्र लेखन - औपचारिक पत्र

नारों और पोस्टर से शहर की गंदी हुई दीवारों को दर्शाने हेतु संपादक को पत्र लिखिए।

परीक्षा भवन,

दिनांक:..............

 

सेवा में,

संपादक महोदय,

दैनिक हिंदुस्तान,

कस्तूरबा गाँधी मार्ग,

नई दिल्ली

विषय: नारे लिखने और पोस्टर चिपकाने से गंदी हुई दीवारें की तरफ़ ध्यान दिलाने हेतु पत्र।

श्रीमान जी,

मैं आपके लोकप्रिय समाचार पत्र द्वारा शहर की दीवारों पर चिपके हुए पोस्टर और उनसे फैली गंदगी की ओर ध्यान दिलवाना चाहता हूँ प्रशासन के अधिकारियों के सम्मुख रखना चाहता हूँ। कृपया अपने पत्र में इसे उचित स्थान पर प्रकाशित करके अनुग्रहित करें।

चुनाव की सरगर्मियों के कारण जिधर देखो उधर पोस्टर चिपके दिखाई देते हैं। पोस्टरों से सभी कुछ ढक गया है। गलियों में, मार्गदर्शक चित्रों आदि पर भी पोस्टर चिपके दिखाई देते हैं। इससे किसी आगंतुक को किसी स्थान का पता आदि ढूँढ़ना कठिन हो गया है। साथ ही शहर की सुंदरता समाप्त हो गई है। इस तरह के चुनावी प्रचार लोगों की मुसीबत का कारण बन गए हैं। ये लोग जहाँ चाहे वहाँ पोस्टर व चुनावी नारे लिख देते हैं। इन पर प्रशासन का कोई दबाव नहीं होने के कारण यह मनमानी करते हुए स्थानों की शोभा को बर्बाद कर रहे हैं। विदेशों से आने वाले लोगों के सम्मुख भी देश की छवि खराब होती है। ऐसा करने वालों के विरुद्ध कार्यवाही होनी चाहिए। प्रशासन को चाहिए कि इन नेताओं व प्रत्याशियों के विरूद्ध कड़ाई से पेश आए ताकि अपने शहर को गंदा करने से बचाया जा सके।

आपसे निवेदन है कि अपने समाचार पत्र में इसे छाप कर राजनैतिक दल के कार्यकर्त्ताओं को सावधानी बरतने के लिए कहा जाए। साथ ही प्रशासन का ध्यान भी इस तरफ़ दिलाया जा सके।

धन्यवाद,

भवदीय,

..

मोती बाग, नई दिल्ली।

दिनांक :  ............

 

सेवा में,

संपादक महोदय,

दैनिक हिंदुस्तान,

कस्तूरबा गाँधी मार्ग, नई दिल्ली

विषय: बिजली आपूर्ति की कमी को बताने हेतु पत्र।

श्रीमान जी,

मैं आपके लोकप्रिय समाचार पत्र द्वारा शहर में उत्पन्न बिजली संकट की ओर ध्यान दिलाकर, इससे होने वाली कठिनाईयों का विवरण बिजली अधिकारियों और सरकार तक पहुँचाना चाहता हूँ। कृपया अपने समाचार पत्र में इसे उचित स्थान पर प्रकाशित करके अनुग्रहित करें।

हर साल की तरह इस साल भी गर्मी का प्रकोप बहुत है। हमारे क्षेत्र में गर्मी के आगमन के साथ ही बिजली का संकट उत्पन्न हो जाता है। पूरे दिन में कुछ ही घंटे बिजली आती है। बाकी समय पर हमारे क्षेत्र से बिजली की पूर्ति बंद कर दी जाती है। घरों में बिजली न होने के कारण बहुत सारी समस्याएँ उत्पन्न हो जाती है। घर में रह रहे लोगों का तो गर्मी से बुरा हाल हो जाता है। रात में बिजली न होने के कारण बच्चों की पढ़ाई भी नहीं हो पाती। लोगों के जीवन में इससे बहुत बुरा असर पड़ रहा है। बिजली नहीं होती तो पानी की सप्लाई भी नहीं हो पाती है। हमने इस तरफ़ बिजली विभाग के सभी उच्च अफसरों का ध्यान दिलाना च…

To view the complete topic, please

What are you looking for?

Syllabus