Go to Call Me

Have a query? Let us call you for FREE

X

+91

E.g : 9884012345, 01123456789

CALL NOW

Office hours: 9:00 am to 9:00 pm IST (7 days a week)

OOPS! We could not find any topic named

Select a subject to see full topic list

    shikshak diwas par nibandh likhe.

    शिक्षक दिवस 5 सितम्बर को मनाया जाता है। यह डा.सर्वपल्ली राधाकृष्णन्न के जन्मदिवस को शिक्षक दिवस के रूप में भी मनाया जाता है। यह दिवस शिक्षकों के प्रति आभार प्रकट करन का दिन है। इसे अलग-अलग तरीकों से मनाया जाता है। परन्तु इस दिन बच्चों द्वारा अपने शिक्षक का रूप धरकर उनके स्थान पर पढ़ाने के लिए भेजा जाता है। जहाँ यह दिवस शिक्षकों को एक दिन के लिए आराम देता है, वहीं बच्चों के शिक्षकों की परेशानियों और पढ़ाते समय आने वाली कठिनाइयों से भी परिचय करवाता है।इस दिन सुबह से ही बच्चों में उत्साह देखा जाता है। बड़ी कक्षाओं के बच्चे शिक्षकों की तरह वेशभूषा पहनकर आते हैं। विद्यालयों में वह आधे दिन तक अपने शिक्षकों के स्थान पर कक्षा लेते हैं। उसके पश्चात उनके द्वारा शिक्षकों के लिए एक छोटा सा भोज कार्यक्रम रखा जाता है। जिसमें वह अपने शिक्षकों के साथ समय बिताते हैं तथा उनके प्रति आभार प्रकट करते हुए कुछ भेंट देते हैं। यह दिवस शिक्षक और छात्रों के मध्य एक प्रेम के सेतु के समान कार्य करता है। इस तरह दोनों के संबंधों में मधुरता बनी रहती है।

    • 10
    View Full Answer