1. तीसरी पंक्ति में कवि मानव को क्या प्रेरणा देता है?२.पंक्ति १० अनाचार के अंबारों में......धर दे। का क्या भाव है?३.कवि दुनिया को कब कायर और निर्बल समझता है ?

उत्तर :- 

1. तीसरी पंक्ति में कवि कहता है कि मनुष्य को किसी शक्ति पर आश्रित होने की आवश्यकता नहीं है । वह स्वयं ही सब कुछ कर सकने में सक्षम है ।
2. प्रस्तुत पंक्ति का भाव है कि समाज में हो रहे अत्याचारों को मिटाने के लिए अपने विचारों रूपी ज्वलंत आग को जलाने की आवश्यकता है ।
3. जब दुनिया अत्याचारों से पीड़ित होकर भी क्रोध की अग्नि में नहीं जलती है , तब कवि के अनुसार दुनिया कायर और निर्बल हो जाती है ।

इस आधार पर आप अपना उत्तर लिख सकते हैं ।

  • 1
please answer ASAP
 
  • 1
What are you looking for?