can you please explain sarvanam in simple words along with a few examples?? Thank you.

सर्वनाम- वाक्य में संज्ञा शब्दों का बार - बार प्रयोग न करके उनके स्थान पर जिन शब्दों का प्रयोग होता है,उन्हें सर्वनाम कहते हैं। अर्थात जो शब्द सब नामों की जगह प्रयोग किए जाते हैं,वे सर्वनाम कहलाते हैं।सर्वनाम शब्दों का अपना कोई अलग से अर्थ नहीं होता है;जैसे-वह लड़का है तो ' वह 'शब्द लड़के के लिए आया है। अत:सर्वनाम शब्द का अर्थ उनके संदर्भ में होता है जिसके लिए प्रयोग हो,उसी जैसा हो जाता है।

उदाहरण -

मैं, तुम, आप, वह, वे आदि।plzzz give a thumbs up

  • 3
What are you looking for?