Guys can anyone answer this it is from chapter Harihar kaka class 10

प्रिय विद्यार्थी , 

आपके प्रश्न का उत्तर है - 
1. "अनपढ़ होते हुए भी हरिहर काका दुनिया की अच्छी समझ रखते हैं ।" कहानी के अनुसार हरिहर काका अनपढ़ जरूर थे , लेकिन उन्हें दुनियादारी की अच्छी समझ थी और अनुभव भी था । वे यह बात जानते थे कि अगर उन्होंने अपनी जायदाद किसी के नाम लिख दी , तो उनके घरवालों के लिए उनकी कोई अहमियत नहीं रहेगी । जब महंत और उनके भाइयों दोनों ने ही उन्हें धोखा दे दिया और उन्हें जान से मारने की कोशिश भी की , तब वे समझ गए कि किसी के भी मन में उनके प्रति प्यार नहीं है । उनका प्यार केवल जायदाद को हथियाने के लिए है । 

2. पाठ के अनुसार संयुक्त परिवार में सुखपूर्वक रहने के लिए हमें परिवार के सदस्यों से परस्पर सद्भाव और मेलजोल का भाव रखना होगा । सभी के प्रति प्रेम और स्नेह का भाव रखना होगा । परिवार में सुख से रहने के लिए लालच और अहंकार का त्याग करना आवश्यक है । आपसी सहयोग का होना भी जरूरी है । जैसा कि हम पाठ में देखते हैं कि हरिहर काका और उनके भाइयों में आपसी प्रेम और स्नेह नहीं था । वे केवल हरिहर काका की जायदाद को अपने नाम करवाने के लिए उन्हें सम्मान देते थे और आपसी प्रेम का दिखावा करते थे । जहाँ जमीन और जायदाद के लिए लालच की भावना वहाँ हम संयुक्त परिवार की कल्पना नहीं कर सकते हैं । 

आभार । 

  • 0
What are you looking for?